पत्नी से अवैध संबंध के शक के चलते की गयी थी ललित की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 30 अगस्त 2025। बुधवार को सुखबीर सिंह निवासी रावली महदूद द्वारा दी गई सूचना पर कोतवाली सिड़कुल पुलिस शिकायतकर्ता के घर पर पहुंची तो शिकायतकर्ता मकान मालिक ने बताया कि मकान में निवासरत एक किराएदार धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के साथ में नाजायज संबंध का शक होने पर रात में सोये हुए अपने साथी ललित का सिर में हथौड़े से वार कर और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी है।

मकान मालिक सुखबीर सिंह के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली सिड़कुल पर मुकदमा अपराध संख्या 438/25 धारा 103(1)BNS बनाम धर्मेंद्र पंजीकृत किया गया तथा मकान मालिक सुखबीर के समक्ष ही आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया।

विवरण हत्यारोपी-

धर्मेन्द्र पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम नौगांव थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता रावली महदूद कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 42 वर्ष।

बरामदगी-

1- एक हथोड़ा (हत्या में प्रयुक्त)

2- अन्य कपड़े इत्यादि

पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी

2. उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट

3. हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग

4. कांस्टेबल सुंदर सिंह