Listen to this article
भाजपा, कांग्रेस, बसपा, यूकेडी और निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और हरिद्वार लोकसभा में रोजाना आए दिन प्रत्याशी जनता से रुबरु हो रहे हैं, तो कोई रोड शो निकाल रहा है।
आज जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए । जिसमें बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स, यूकेडी पार्टी के मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप, ललित कुमार को स्कूल बैग, सुरेश पाल को कैमरा, अकरम हुसैन को कोट, अवनीश कुमार को अलमारी, आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर, खानपुर विधायक और हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार को केतली, पवन कश्यप को नौका, विजय कुमार को सेव, कर्ण सिंह सैनी को नागरिक, BJP का कमल, कांग्रेस को हाथ और बसपा को हाथी के पार्टी अधिकृत चिन्ह दिये गये।




