उत्तराखंड में एक बार फिर सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। नैनीताल के हल्द्वानी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बताया जा रहा है एक मकान को किराए पर लेकर यह धंधा चल रहा था। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा के मुताबिक लंबे समय से हल्द्वानी शहर के पॉश इलाके में देह व्यापार की जानकारी पुलिस को प्राप्त हो रही थी। शनिवार रात को हल्द्वानी के पॉश इलाके हीरानगर के एक दो मंजिला मकान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा हल्द्वानी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जिसमें महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन महिलाओं एवं दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है।
मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है इस गिरोह की सरगना महिला ही थी जो किराए पर मकान लेकर सेक्स रैकेट संचालित कर रही थी तथा एक पुरुष को मकान में ग्राहकों को लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। गिरफ्तार सभी आरोपी हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी मंजू ज्याला नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है।