रील के चक्कर में बन गई रेल, थार के ऊपर खड़े होकर स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया वायरल विडियो का संज्ञान

Listen to this article

हरिद्वार 29 अप्रैल 2024। हरिद्वार जनपद के रुड़की के सोलानी पार्क स्थित रेलिंग पुल पर थार कार की छत पर खड़े होकर युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक रील बनाकर सोशल मिडिया पर फेमस होना चाहता था, वही युवक का वीडियो सोशल मिडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा गया है। जहां पुलिस ने युवक के खिलाफ ऑनलाइन चालन की कार्यवाही कर डाली। आपको बता दे कि रील बनाने का नशा युवाओं मे खूब फल फूल रहा है। सोशल मिडिया पर फेमस होने के लिए युवा किसी भी हद तक जाने से नहीं चूक रहे है। चाहे उसका कोई भी अंजाम क्यों ना भुगतना पड़ जाए। अक्सर आपने देखा होगा कि रील बनाते समय कुछ लोगो के साथ हादसे भी हो जाते है, इससे भी युवा सबक लेने को तैयार नहीं है। ऐसे मामले सोशल मिडिया पर अक्सर बड़ी तेजी से वायरल होते देखे जा सकते है। वही ऐसे मामलो पर अब रुड़की पुलिस पैनी नजर रख रही है। पुलिस का कहना है कि वो ऐसे मामलो पर लगातार कार्यवाही कर रही है। रुड़की सीओ नरेंद्र पंत का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान मे आया है, युवक की तलाश की जा रही है और जल्द ही युवक को हिरासत मे लिया जाएगा और संबंधित कार्यवाही कर कार को सीज भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!