ब्रेकिंग : हरिद्वार में आबादी वाले क्षेत्र में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

Listen to this article

उत्तराखंड : हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में उस वक़्त लोगों के होश उड़ गए जब आबादी में मगरमच्छ को आता देखा ।दरअसल बहादराबाद ब्लॉक के गांव गोविंदपुर दादूपुर में सोमवार सुबह एक मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर बाणगंगा में छोड़ दिया।

गोविंदपुर दादूपुर में सोमवार सुबह 8 बजे एक मगरमच्छ गांव निवासी धर्मेंद्र के घर के पास आ गया। गांव में मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस से सूचना पाते ही वन विभाग की हरिद्वार रेंज के वन दरोगा ओपी सिंह, महाराणा आदि कर्मचारी कुछ ही देर पर मौके पर पहुंच गए। 20 मिनट की मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। जिसे बाद मगरमच्छ को बाणगंगा में छोड़ दिया गया है।

मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इससे पहले भी कई बार रिहायशी कॉलोनियों और गांव से मगरमच्छों को रेस्क्यू किया जा चुका है। हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि गांव से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गंगा में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

error: Content is protected !!