देहरादून सड़क हादसे में इन दो लोगों ने बचाई थी घायल सिद्धेश की जान, एसएसपी ने किया सम्मानित

Listen to this article

देहरादून 17 नवंबर 2024। सोमवार देर रात को ओएनजीसी चौक की कुछ ही सैकेंडों में तस्वीर बदल गई थी। कंटेनर से कार की टक्कर के बाद कई मीटर तक गाड़ी के टुकड़े और कार में सवार छात्र-छात्राओं के शरीर के अंग के लथेड़े पड़े हुए थे। वाहन दुर्घटना के समय, दुर्घटनास्थल से गुजर रहे दीपक पाण्डेय पुत्र ऋषिकेश पाण्डे, निवासी टी०एच०डी०सी० कालोनी, फेस-1, देहराखास, देहरादून, मूल निवासी लखनऊ ने तुरंत कार की तरफ दौड़ लगा दी और छात्र-छात्राओं की नब्ज चेक की, तो पता चला कि पिछली सीट में नीचे फंसे हुए सिद्धेश की सांसे चल रही थी, वह सिसकियां ले रहा था और उसके करहाने की भी आवाज नहीं आ रही थी, दीपक ने अकेले ही दुर्घटना में घायल सिद्धेश को बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकला, उन्होंने हाथ से चादर को मोड़कर सिद्धेश को बाहर खींचने का प्रयास किया, इतनी देर में वहां दीपक के एक परिचित और पुलिस भी पहुंच गई जिसके बाद उन्हें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तत्काल सहायता पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा दीपक पाण्डेय से पुलिस कार्यालय में भेंट की गई। भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली गयी, तथा उनके द्वारा किये गये कार्य पर उनकी प्रशांसा करते हुए Good Samaritan स्कीम के तहत उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी से बातचीत में दीपक पाण्डे ने बताया गया कि वे क्रिटीकल केयर यूनिफाइड कम्पनी, जो होम केयर सर्विस प्रोवाइड कराने का कार्य करती है, उसमें केयर मैनेजर/नर्सिंग सुपरवाइजर के पद पर है, दीपक पांडे और देहरादून पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, किसी भी दुर्घटना के वक्त वहां से जाएं नहीं, अपितु घायलों की तत्काल मदद कर उनका जीवन बचाने में अपना अहम योगदान दें और इंसानियत के नाते अपना फर्ज निभाएं।

अतुल ने निजी वाहन से सिद्धेश को पहुंचाया था अस्पताल

सोमवार देर रात देहरादून के किशन नगर चौक पर हुई वाहन दुर्घटना के समय दुर्घटनास्थल से गुजर रहे अतुल पंवार पुत्र अजय कुमार, निवासी लोउर नेहरूग्राम, देहरादून द्वारा दुर्घटना में घायल युवक सिद्वेश अग्रवाल को पुलिस तथा एक अन्य युवक दीपक पाण्डेय की सहायता से अपने निजी वाहन से तत्काल उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल पहुुंचाया गया, उनके द्वारा किये गये उक्त कार्य तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित सहायता पर एसएसपी देहरादून द्वारा अतुल पंवार से पुलिस कार्यालय देहरादून में भेंट की गई। भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून ने उनके द्वारा किये गये कार्य पर उनकी प्रशसा करते हुए गुड समेरिटियन स्कीम के तहत उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अतुल पंवार से वार्ता में उनके द्वारा बताया गया कि वे वर्तमान में दुबई में मेडिकल फील्ड में कार्यरत है तथा छुट्टियों में अपने घर देहरादून आये है। दुर्घटना के समय वह अपने दोस्तो को उनके घर छोडकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी ओएनजीसी चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर वह घायलो की मदद के लिये वाहन के पास पहुंचे तथा घायल व्यक्ति के जीवन के महत्व को समझते हुए एम्बुलेंस का इन्तेजार किये बिना वहां मौजूद एक अन्य युवक दीपक पाण्डेय व पुलिस की सहायता से दुर्घटना में घायल युवक को अपने निजी वाहन से सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया, जिससे घायल युवक को समय से उपचार मिल सका।

अतुल पंवार द्वारा आम-जनमानस से दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के लिये आगे आने की अपील की गई।

error: Content is protected !!