अब माया देवी मंदिर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, तीन दबोचे, बचने के लिए गंगा में कूद गए थे बदमाश

Listen to this article

हरिद्वार 23 फरवरी 2024। बीते दिनों हरिद्वार के चमगादड़ टापू में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ के बाद अब दूसरी मुठभेड़ की सूचना हरिद्वार के माया देवी मंदिर क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया है। वही बताया जा रहा है कि बदमाश पुलिस से बचने के लिए गंगा जी में भी कूद गए इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पकड़ लिया।

आपको बता दे की आज दिन में C.I.U. हरिद्वार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि माया देवी पार्किंग कोतवाली नगर क्षेत्र में 4 संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलाह लेकर घूम रहे हैं। जिसकी सूचना पर जब पुलिस टीम माया देवी पार्किंग मौके पर पहुंची तो इनमें से एक व्यक्ति ने मायादेवी के पास पुलिस टीम में देशी तमंचे से फायर किया। जिसमें पुलिस टीम व आम जनता के लोग बाल-बाल बचे। इन 4 लोगों में 3 लोगों को मायादेवी सेवासदन वाली गली में पकड़ लिया गया और एक मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली गयी, तो 02 के पास से अवैध असलहे बरामद हुए जिनमें से जतिन उर्फ सुजल पुत्र संजय चौहान निवासी-पतों वाली गली विष्णु घाट कोतवाली नगर हरिद्वार से 32 बोर की पिस्तौल व 03 जिंदा कारतूस तथा दूसरे व्यक्ति भानु भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी- रामलीला ग्राउंड भोगपुर लक्सर से 01 अवैध देसी तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!