हरिद्वार 13 मार्च 2024। भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है जिसमें भाजपा ने 72 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। 72 प्रत्याशियों की जारी सूची में उत्तराखंड की हरिद्वार और पौड़ी सीट पर भी भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
राजनीतिक गलियारों में बड़े लंबे समय से चर्चा थी कि इन दोनों ही सीटों पर भाजपा इस बार नए प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। तो वहीं हरि टीवी ने भी अपनी पिछली खबरों में इन दोनों सीटों पर टिकट बदलने की संभावनाएं जताई थी, जिस पर मोहर लग गई है। बुधवार को जारी हुई भाजपा की दूसरी सूची में हरिद्वार लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तो पौड़ी से अनिल बलूनी के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं आपको बता दें कि वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट इस बार कट चुका है। भाजपा की जारी सूची इस प्रकार है :-
मदन कौशिक को झटका!
उत्तराखंड में तीन बार कैबिनेट मंत्री रह चुके एवं हरिद्वार से पांच बार के विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन कौशिक को एक बार फिर पार्टी ने झटका दिया है। पिछले कुछ महीनो से मदन कौशिक के समर्थक भी उन्हें लोकसभा प्रत्याशी मानकर तैयारी कर रहे थे और खुद मदन कौशिक भी हरिद्वार जनपद में जगह-जगह कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे। जहां बुधवार को जारी सूची में हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम का ऐलान हुआ, तो वही मदन कौशिक के समर्थकों में मायूसी है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि मदन कौशिक को धामी सरकार में कैबिनेट का दर्जा न मिलने के बाद हरिद्वार लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी बन सकती है लेकिन आज उसे उम्मीद पर भी पानी फिर गया। हरिद्वार लोकसभा सीट पर पर्वतीय मूल के लगभग 5 लाख वोटर निर्णायक साबित होते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर भरोसा जताया है। हालांकि मदन कौशिक को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का करीबी माना जाता है और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र सिंह की सरकार में मदन कौशिक ताकतवर कैबिनेट मंत्री रहे हैं।