लव मैरिज का हत्या और आत्महत्या से हुआ अंत, सांस और पत्नी को मौत के घाट उतारकर पति ने खुद को मारी गोली

Listen to this article

हरिद्वार 26 नवंबर 2024। 30 साल पहले हुई लव मैरिज का अंत हत्या और आत्महत्या से होगा, किसी ने शायद ऐसा सोचा नहीं था। 30 साल पहले राजीव अरोड़ा ने सुनीता अरोड़ा से लव मैरिज करके दिल्ली जाकर परिवार बसाया था। हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर इस घटना के पीछे क्या कारण रहा होगा! उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में दो हत्या और एक आत्महत्या के मामले से सनसनी फैल गई है।

एक ही परिवार में सांस और पत्नी की हत्या के बाद दामाद ने खुद को गोली मार ली। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

आपको बता दे कि सोमवार शाम को पुलिस को किराएदारों द्वारा सूचना मिली कि हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टिहरी विस्थापित में गोली चलने की आवाज आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब गेट खटखटाया तो गेट अंदर से बंद था। गेट तोड़ने पर देखा तो घर के अंदर सांस, पत्नी तथा पति का शव लहुलुहान हालात में पड़ा था। वहीं पुलिस को पास में ही एक बेसबॉल बैट और लाइसेंस पिस्टल भी मिली।

प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में सामने आया है कि 60 वर्षीय राजीव अरोड़ा ने पहले अपनी पत्नी सुनीता अरोड़ा को बेसहारा बैंक से मौत के घाट उतारा और फिर सांस शकुन्तला को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। हालांकि अभी स्पष्ट रूप से यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे क्या वजह थी? पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है। बताया जा रहा है कि रविवार को ही राजीव की सांस शकुन्तला और पत्नी सुनीता टिहरी विस्थापित स्थित आवास पर पहुंचे थे और सोमवार को 60 वर्षीय राजीव अरोड़ा हाल निवासी सिद्धार्थ एंक्लेव आश्रम बाग दिल्ली, गुस्से में घर पर पहुंचे और पत्नी और सांस से नोक झोक के बाद, उन्होंने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

वही इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है, घटनास्थल पर पहुंचकर एसएसपी प्रेमेंद्र डोबाल व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जायजा लिया और फोरेंसिक टीम ने आगे की जांच के लिए सबूत इकट्ठे किए हैं। बताया जा रहा है कि राजीव अरोड़ा दिल्ली में सिद्धार्थ एंक्लेव महारानी बाग आश्रम में रहते हैं और हल्दीराम कंपनी में कार्य करते हैं और पति की मौत के बाद शकुंतला अपनी बेटी सुनीता के साथ दिल्ली में ही रह रही थी। वह रविवार को हरिद्वार पहुंचे थे। वही राजीव की बेटी स्कॉटलैंड में पढ़ाई कर रही है। शकुंतला का एक पुत्र मेरठ में रहता है और उनका पोता अर्णव देहरादून में नौकरी करता है।

error: Content is protected !!