रूद्रप्रयाग 15 जून 2024। उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार को बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया, आपको बता दे की बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग जनपद के रतौली के पास सुबह लगभग 11:30 बजे लगभग 17 यात्रियों को ले जा रहा टेंपो ट्रैवलर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। खबर लिखे जाने तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, तथा अन्य घायल बताए जा रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ डीडीआरएफ और स्थानीय पुलिस घायलों को रेस्क्यू कर लोगों को अस्पताल भेज रही है।

