ब्रेकिंग : हल्द्वानी दंगे में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर

इस खबर को सुनें

हल्द्वानी 16 फरवरी 2024। बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा एवं अवैध मस्जिद हटाने गई पुलिस एवं नगर निगम की टीम पर दंगाइयों ने पथराव कर दिया था। जिसमें कई पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मचारी एवं पत्रकार घायल हुए थे। हालांकि बिना पुख्ता तैयारी और खुफिया तंत्र की रिपोर्ट को दरकिनार करके अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की काफी किरकिरी भी इस घटना के बाद हुई।

तो वहीं हिंसा के पीछे शामिल मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक का नाम सामने आने के बाद ही वह अब तक फरार है और पुलिस जगह-जगह उसकी तलाश कर रही है। शुक्रवार को हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अब्दुल मालिक एवं उसके बेटे के घर की कुर्की कर रही है।

बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रही है। मौके पर हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, सचिन तहसीलदार हल्द्वानी, डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *