हरिद्वार 30 अप्रैल 2024। उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी हो गया है जिसमें गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में 500 अंक लाकर दसवीं कक्षा टॉप की है।
वही विवेकानंद विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र पियूष कोलिया ने 500 में 488 अंक प्राप्त कर 12वीं कक्षा टॉप की है। बोर्ड द्वारा जारी की गई टॉपर की सूची इस प्रकार हैं :-
हालांकि आपको बता दे की टॉप करने वाले पांच छात्र छात्राओं में हरिद्वार से कोई भी शामिल नहीं है।