देर रात मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, 11 साल से वांटेड है फिल्टर, गौकशी में है कुख्यात, कांस्टेबल भी घायल, एसएसपी ने किया निरीक्षण

Listen to this article

देहरादून 24 फरवरी 2024। शुक्रवार को जहां हरिद्वार में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई तो वहीं देर रात देहरादून से भी मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में नाकाबन्दी के दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।

बताया जा रहा है गोकशी/ पशु तस्कर कुख्यात 11 साल से वांटेड बदमाश व उसके गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर लगी एक गोली, जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर दो गोली लगी है और बदमाश एहसान के एक गोली लगना भी बताया जा रहा है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया है और स्कॉर्पियो वाहन भी किया बरामद कर लिया गया है जिसमें बदमाश घूम रहे थे।

वहीं अभियुक्तों के कब्जे से, पिस्टल, तमंचे भी‌ पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं। अभियुक्त फैज़ान उर्फ फिल्टर निवासी फतेहपुर सहारनपुर 5000 का इनामी बदमाश है, जिस पर 15 से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं व अभियुक्त पर 2 वर्ष पूर्व में भी सहारनपुर पुलिस पर फायरिंग करने (पुलिस मुठभेड़) का मुकदमा दर्ज हैं, अभियुक्त फैजान वर्ष 2012 से वांटेड चल रहा हैं।


वहीं अभियुक्त शमीम पर 12 मुकदमे हैं व अभियुक्त एहसान पर 4 मुकदमे दर्ज हैं।घटना की जानकारी पर एसएसपी देहरादून द्वारा टीमें गठित कर तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे व एसएसपी द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया व घायल कांस्टेबल के स्वास्थ्य जानकारी हेतु चिकित्सालय जाकर चिकित्सकों से जानकारी ली गई। घायल पुलिस कांस्टेबल व बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!