सीबीआई ने रिश्वत लेते सीजीएसटी अधिकारी को किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Listen to this article

उत्तराखंड में जहां कई महीनो से विजिलेंस की भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई लगातार जारी है, तो वहीं अब सीबीआई ने उत्तराखंड के एक बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं स्थित उधम सिंह नगर में सीजीएसटी अधिकारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक रुद्रपुर प्रभाग में तैनात सीजीएसटी अधीक्षक के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। सीजीएसटी अधीक्षक पर आरोप हैं कि शिकायतकर्ता से उसकी पत्नी की फर्म के निलंबित जीएसटी नंबर को बहाल करने के ऐवज में 15,000 रूपए मांगे जा रहे थे, और बाद में रिश्वत की रकम घटाकर 10,000 रुपये कर दी गई।

वही शिकायत पर मामले का संज्ञान लेते हुए सीबीआई ने प्रथम दृष्टि या जांच में मामला सही पाया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया यह भी जा रहा है कि सीबीआई ने आरोपी के रुद्रपुर और हरियाणा के अंबाला स्थित परिसरों की तलाशी भी ली है जहाँ से सीबीआई को दो लॉकर, बैंक खाते और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए। वही सीबीआई की जांच जारी है।

error: Content is protected !!