हरिद्वार 02 अगस्त। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद और अब तक काफी राजनीतिक उठापटक उत्तराखंड में देखने को मिली है हरिद्वार से 5 बार जीतू के विधायक मदन कौशिक को ना ही पार्टी ने मुख्यमंत्री पद दिया और ना ही कैबिनेट में कोई जवाब मिली। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार जनपद में कुछ विरोधी गुट उनके पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। लेकिन मदन कौशिक हरिद्वार में एक बार फिर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं चाहे ब्लड कैंप के कार्यक्रम हो, या गणपति महोत्सव के या कहीं जनता से जुड़े हुए मुद्दे, आजकल वह तुरंत मौके पर पहुंचते हैं।
ऐसा इसलिए भी क्योंकि आखिरकार इसी जनता ने उनको विधायक बनाया है और उन्हें अपने विरोधियों को तो छोड़ने के लिए भी जनता से जुड़े रहना होगा और यह उनकी पुरानी आदत है। ऐसा ही एक नजारा आज देखने को मिला, हरिद्वार में जगह जगह आज भी अवैध अतिक्रमण हुआ है और शासन-प्रशासन इसको हटाने में अब तक नाकाम ही साबित हुआ है, आज हरिद्वार के बैरागी कैंप में अतिक्रमण हटाने पहुंचे सिंचाई विभाग की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ गया और इसी के साथ ही शहरी विधायक मदन कौशिक भी क्षेत्रवासियों के समर्थन में जा खड़े हुए।
मदन कौशिक ने सिंचाई विभाग की टीम से भूमि संबंधी अभिलेख मांगे। इतना ही नहीं विधायक ने बजरी वाला को देवपुरा एहतमाल ग्राम समाज भूमि बता अतिक्रमण हटाने आई टीम को लौटाया। बैरागी कैम्प में अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई के दौरान पार्षद सचिन अग्रवाल के नेतृत्व मे अतिक्रमणकारियों ने भारी विरोध भी किया।
अब देखना यह होगा कि नेताओं और पार्षदों के दबाव में विभाग झुक जाता है या एक बार फिर पुख्ता सबूतों के आधार पर हरिद्वार में अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजेगा।