ब्रेकिंग : देहरादून में रफ्तार का कहर, केटीएम ने रोड पार कर रहे व्यक्ति को उड़ाया, तीन की मौत

Listen to this article

 

देहरादून। आज 31-07-22 को सुबह 6:05 बजे सूचना प्राप्त हुई कि शनि मंदिर जी एम एस रोड़ पर सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें बाईक चालक गौतम द्वारा सड़क पार करने वाले एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को ktm बाइक से isbt से बल्लुपुर जाते वक्त टक्कर मारी गयी है। सूचना पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुचा। बाइक में एक अन्य व्यक्ति पीछे बैठा था। उक्त घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर व एक व्यक्ति नियोन की दौराने उपचार मृत्यु हुई। शव दून अस्पताल मोर्चरी में रखे है, मिजोरम निवासी मृतकों के परिचित मौजूद है अन्य के परिजनों को सूचना भिजवाई जा रही है। पंचायतनामा की कारवाई की जा रही है।

दुर्घटना में मृतको का विवरण :-

सड़क पार करने वाला व्यक्ति :-

1-रघुवीर ठाकुर पुत्र स्व० लालसर ठाकुर निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, मूल पता – बिहार 65 वर्ष

बाईक चालक व सवार :-

2-गौतम पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर 2, मिजोरम (22 वर्ष)(दून पीजी में बीएससी का छात्र)

3-नियोन चकमा पुत्र नामालूम निवासी कमला नगर, थाना चौंगटे, मिजोरम (उम्र 20 वर्ष) (हिमगिरी कालिज सेलाकुई का छात्र है।)

error: Content is protected !!