फोन के इस्तेमाल करने पर परिजनों ने डांटा, तो किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Listen to this article

ऋषिकेश 7 मार्च 2024। बीते मंगलवार को कोतवाली ऋषिकेश में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से प्राप्त डेथ मैमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की, एक युवती उम्र 15 वर्ष द्वारा अपने घर में फांसी लगाई गई थी, जिसे उसके परिजनों के द्वारा राजकीय चिकित्सालय में लाया गया, जो कि मृत अवस्था में है। प्राप्त सूचना पर पुलिस बल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचा और जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि मृतक किशोरी को मोबाइल फोन का इस्तेमाल किये जाने पर उसके परिजनों के द्वारा डांट दिया था, जिस पर उसने रस्सी के माध्यम से पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। शव का पंचायत नामा भरकर मोर्चरी में रखा गया है, पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!