ब्रेकिंग : यह पार्टी भी लड़ेगी विधानसभा चुनाव, 50 सीटों पर ठोकेगी ताल

Listen to this article

हरिद्वार। आज हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करने के लिए भारतीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पारीक ने कहा कि हम उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 50 विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे। साथ ही हमें संत समाज का भी समर्थन मिला है और उत्तराखंड में जो भी सरकारें आयी है उन्होंने जनहित में कोई कार्य नहीं किए हैं जिनको लेकर हम विधानसभा चुनाव में आमजन के बीच जाएंगे और चुनाव लड़ेंगे जल्द ही अपने प्रत्याशियों की सूची उत्तराखंड में जारी करेंगे।

उन्होंने कहा इन मुख्य बिंदु पर हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं

1. बेरोजगारी की वजह से जवानों व परिवारों का पलायन ना हो इसकी व्यवस्था।

2. पूर्ण रूप से नशा बन्दी।

3. शिक्षा के लिए प्रत्येक गाँव में स्कूल व तहसील स्तर पर कॉलेज।

4. स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण प्रत्येक गाँव में , तहसील में और जो अस्पताल है उनमें आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था करवाना।

5. हर की पौड़ी सहित पूरे प्रदेश से भिक्षा व्रती को खत्म करते हुए सभी भिखारियों की सुची बद करके उनकी पहचान करवाना और जो शारीरिक रूप से विकलांग है उनकी उचित व्यवस्था करवाना।

6. हर की पौड़ी पर सफाई व्यवस्था सही करवाना।

7. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करवाना।

8. पोराणिक मन्दिरों के पास किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर सक्ती से रोक लगवाना।

9. मेले के समय मेडिकल सुविधा नहीं मिलती उसके लिये सम्पूर्ण व्यवस्था करवाना।

10. सनातन परम्परा के अनुरूप देव भूमि का निर्माण करवाना।

इस अवसर पर राष्ट्रीय विश्व हिंदू संत परिषद के स्वामी अरूणानंद, राष्ट्रीय प्रभारी भारतीय हिंदू सेना दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!