पौड़ी में कांटे की टक्कर, गणेश गोदियाल के जनसंपर्क और सभाओ में उमड़ रही भीड़, भाजपा की सबसे फोकस सीट में आई पौड़ी, अनिल बलूनी ने भी खेला आखिरी दांव

Listen to this article

उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर चुनाव कांटे का नजर आ रहा है। कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को टिकट देकर मामला रोचक बना दिया है। शुरुआती तौर पर यह लग रहा था की पौड़ी लोकसभा सीट बीजेपी आराम से जीत जाएगी। लेकिन गणेश गोदियाल ने चुनावी माहौल खड़ा किया और अपने नामांकन में भारी भीड़ जुटाकर यह संदेश दे दिया कि वह रुकने वाले नहीं। वहीं भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी भी प्रधानमंत्री मोदी और योगी की रैली के बाद चुनाव में फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की पौड़ी लोकसभा सीट उत्तराखंड में सबसे चर्चित सीटों में बनी हुई है और राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाया जा रहे हैं, कि प्रत्याशियों की जीत और हार का अंतर भी बहुत बड़ा होने वाला नहीं है। कुछ महीने पूर्व कांग्रेस को पौड़ी में हल्का माना जा रहा था और अनिल बलूनी ने अपने नामांकन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री धामी एवं अन्य नेताओं के साथ भीड़ जुटाकर दमखम दिखाया। तो उसके बाद किसी को अंदाजा नहीं था कि गणेश गोदियाल के नामांकन में इतनी भारी भीड़ जुटेगी कि भाजपा को सोचने पर मजबूर कर देगी, दूसरी तरफ गणेश गोदियाल ने पौड़ी लोकसभा में अंकिता भंडारी, बाहरी बनाम स्थानीय और अग्नि वीर योजना का मुद्दा घरों घरों तक पहुंचा दिया है और चुनाव प्रचार को उन्होंने इन्हीं दो तीन मुद्दों पर फोकस किया है। वही अनिल बलूनी भी पहाड़ में ट्रेन की सौगात को जगह-जगह बता रहे हैं और अपना जीवन पौड़ी को समर्पित करने जैसे बातें कहकर चुनाव प्रचार में जोर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की रैली में उमड़ी भीड़ के बाद अनिल बलूनी भी थोड़ी राहत की सांस ले रहे होंगे, लेकिन गणेश कोडियल के जनसंपर्क से लेकर जनसभाओं में उमड रही पौड़ी की जनता से यह तस्वीर निकलकर सामने आ रही है कि भाजपा और कांग्रेस में लड़ाई कांटे की चल रही है। हालांकि 4 जून की तारीख ही बताएगी कि दोनों धुरंधर नेताओं में से किस नेता की किस्मत पौड़ी लोकसभा पर चमकेगी। सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रदेश संगठन ने पौड़ी से आ रही रिपोर्ट्स के मद्देनजर पौड़ी सीट को सबसे फोकस सीट की श्रेणी में रख दिया है और कुछ एक्सपर्ट टीम को अनिल बलूनी की मदद के लिए पौड़ी भेजा गया है। आपको बता दे कि बीच बीच में अनिल बलूनी के स्वास्थ्य खराब होने की रिपोर्ट्स भी आ रही है और उन्हें पहाड़ चढ़ने में भी तकलीफ हो रही है।

error: Content is protected !!