हरिद्वार 17 नवंबर 2024। देहरादून में भीषण सड़क हादसे के बाद सीएम धामी ने अधिकारियों को लगातार चैकिंग के आदेश दिए है। इसी कड़ी में शनिवार शाम को हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर जनपद में यातायात पुलिस व सीपीयू की संयुक्त टीम द्वारा चंडी चौक, हरिलोक तिराहा, जगजीतपुर एवं रुड़की क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ड्रंकन ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया गया। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानो व ढाबो में बैठकर जाम छलकाने वाले युवकों पर चालानी कारवाई की गई। कनखल पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 22 व्यक्तियों के विरूद्द 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए 5500 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया, तो वहीं श्यामपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 35 युवकों पर कार्रवाई करते हुए 17500 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया व भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई।
वहीं देहरादून में भी सड़क हादसों के बाद देहरादून एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा सभी थाना व नाकों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण एवं यातायात द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहकर चेकिंग अभियान का जायजा लिया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीमो द्वारा आने- जाने वाले वाहनो की चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर शास्त्री नगर, नेहरु कालोनी स्थित तनिष्ठ रेस्टोरेन्ट में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले 48 वर्षीय होटल संचालक फूल सिंह कुंवर निवासी, सारथी विहार, देहरादून को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। तथा होटल में शराब पीने वाले 12 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।