बरसाती नदी में फंसी नौ जिंदगी, एक की मौत, दो लापता, एसडीआरएफ ने कठिन परिस्थितियों में चलाया रेस्क्यू अभियान

Listen to this article

देहरादून 10 अगस्त 2024। शनिवार को टनकपुर एसडीएम द्वारा टीम को सूचित किया गया कि किरोला नाले में एक वाहन फंसा हुआ है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

 

सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए 2 टीमें रवाना हुई। एसडीआरएफ की एक टीम ने 1.5 किमी सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। जबकि दूसरी टीम बरसाती नाले के अंतिम सिरे शारदा नदी के पास से सर्च एंड रेस्क्यू शुरू किया।

एसडीआरएफ टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि वाहन में 10 लोग सवार थे। जिनमें से 3 लोगों को पूर्व में ही पोकलैंड के द्वारा निकाला जा चुका था। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व लोगो की सहायता के साथ कड़ी मशक्कत से 4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इस घटना में जिसमें से 1 महिला की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि 2 व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी सर्चिंग एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार की जा रही है।

error: Content is protected !!