परेड में हेड कांस्टेबल ने अधिकारियों से की बदसलूकी, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

Listen to this article

देहरादून 6 जनवरी 2023। शुक्रवार को पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित की जा रही प्रातः कालीन परेड के दौरान पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त बिगुलर हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार द्वारा परेड ग्राउंड में उपस्थित अधिकारियों के साथ अभद्रता करते हुए आक्रामक होकर हमला करने का प्रयास किया गया। साथ ही अनुशासनहीनता कर परेड को बाधित किया गया। बिगुलर पुलिस कर्मी द्वारा की गई इस अनुशासनहीनता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उक्त प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक यातायात को सौंपी गई है। साथ ही उक्त पुलिस कर्मी के विरुद्ध प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र पंत, पुलिस लाइन द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया गया। उक्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय द्वारा उक्त पुलिस कर्मी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

error: Content is protected !!