देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश में नो पार्किंग में खड़े कर रहे हो वहान, तो हो जाओ सावधान! अब होगी यह कार्यवाही, पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण

Listen to this article

देहरादून 16 मार्च 2023। देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत सुचारू यातायात प्रवाह को प्रभावित करनें वाले ऐसे वाहन जो सड़कों पर अनधिकृत पार्क किए जा रहे है। उन पर यातायात पुलिस द्वारा पूर्व से कार्यवाही की जा रही थी परन्तु यातायात पुलिस के पास पर्याप्त क्रेन उपलब्ध न होने के कारण शासन से प्राप्त अनुमति के आधर पर देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित किये जाने हेतु पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के रुप में 10 क्रेनों को अनुबन्ध के आधार पर लिया जा रहा है । उक्त क्रेन में यातायात पुलिस के कर्मी नियुक्त रहेंगे तथा सड़कों पर अनधिकृत रूप से पार्क वाहनों को उठाकर सड़कों पर अवरोध को दूर करने के लिए बहुत कुशल और प्रभावी रूप से कार्यवाही की जायेगी। वर्तमान समय में देहरादून पुलिस द्वारा अपनाई गई व्यवस्था में चौपहिया वाहन पर 900 रुपये संयोजन शुल्क लिया जा रहा था। परन्तु नो पार्किंग को और सक्त करने हेतु चलान की राशि अब 1500 रुपये की गयी है।

यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर जनपद पुलिस द्वारा 06 क्रेन संचालकों (सुधीर क्रेन सर्विस, दून क्रेन सर्विस, जावेद खान क्रेन सर्विस, जग्गी क्रेन सर्विस, खान क्रेन सर्विस एवं सिद्धिकी एन्टरप्राईजेज) के मध्य अनुबन्ध किया गया है। उक्त 09 क्रेनों को यातायात पुलिस द्वारा देहरादून शहर के निम्न क्षेत्रों में विभाजित कर टो किये गये वाहनों को सम्बन्धित थाना / चौकी में खड़ा किया जायेगा –

1. आईएसबीटी – 1. ISBT से सुभाष नगर तक

2. ISBT से कारगी चौक से रिस्पना पुल तक ।

2. मसूरी – सम्पूर्ण मसूरी शहर

3. आईएसबीटी – ISBT से निरंजनपुर मण्डी से सहारनपुर चौक तक

4.घण्टाघर – 1. घण्टाघर से मसूरी डायवर्जन तक ।

2. घण्टाघर से ओरियन्ट चौक से कनक चौक सम्पूर्ण परेड ग्राउण्ड क्षेत्र से सर्वे चौक से सम्पूर्ण ईसी रोड ।

5.बल्लुपूर – किशननगर चौक से बल्लुपुर से बल्लीवाला चौक एवं कैन्ट थाना तक ।

6.आईटी पार्क – आईटी पार्क से कैनाल रोड होते हुए ग्रेट वैल्यू तक एवं किरशाली चौक तक ।

7.घण्टाघर – 1. घण्टाघर से किशननगर चौक तक।

2. घण्टाघर से दर्शन लाल चौक से प्रिन्स चौक से सहारनपुर चौक तक ।

8.आईटी पार्क- आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से सर्वे चौक तक ।

9. ऋषिकेश- सम्पूर्ण ऋषिकेश ।

१०. सम्पूर्ण देहरादून शहर

अभी तक ट्रैफ़िक पुलिस के पास सिर्फ़ 03 क्रेन थी। जो शहर की आवश्यकता से बहोत कम हे। घंटाघर से 1 km के दायरे में 50 वाहनों तक कार्यवाही की क्षमता ट्रैफिक के पास थी नई क्रेन की मदद से हम प्रतिदिन लगभग 250 वाहनों पर संपूर्ण शहर में कार्यवाही कर सकते है । इसी के साथ चालान शुल्क 900 रुपए से 1500 रुपए तक बढ़ोतरी के कारण भविष्य में नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालो पर कार्रवाई करने से सुधार परिलक्षित होगा – एस॰पी॰ ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे, IPS

कप्तान द्वारा किया गया निरीक्षण

दिनांक 15/03/23 के देर सायं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून पुलिस कप्तान द्वारा घंटाघर तथा पलटन बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा यातायात निरीक्षक को घंटाघर व उसके आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे ठेली लगाने वालो तथा बेतरतीब रूप से वाहनों को खड़ा करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान कप्तान द्वारा दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण कर सामान लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करने तथा दुकानों के बाहर बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गये।

साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया की जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया जा रहा हो तो उसके विरुद्ध आवश्यक चालानी कार्रवाई की जाए। साथ ही दुकानों के बाहर बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करवाया जाए। यदि इसके बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा वाहनों को बेतरतीब रूप से खड़ा कर आवागमन को बाधित किया जा रहा हो तो उसके विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाए।

error: Content is protected !!