ब्रेकिंग : पंतदीप पार्किंग में अतिक्रमण देखकर एसपी सिटी को आया गुस्सा, रोजाना लग रहे जाम पर निरीक्षण कर रहे थे अधिकारी, चलवाया बुल्डोजर

Listen to this article

 

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चार धाम यात्रा के साथ-साथ गर्मियों में पढ़ने वाले तमाम स्नान जारी है। लाखों की तादाद में हरिद्वार में रोजाना श्रद्धालु गंगा स्नान और चार धाम यात्रा जाने के लिए पहुंच रहे हैं और हजारों गाड़ियां आने से शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो जाती है सबसे बुरी हालत अगर कहे तो हर की पौड़ी के पास भीमगोड़ा क्षेत्र की है। रोजाना आरती के बाद इस क्षेत्र में लगभग 1 घंटे के लिए जाम रहता है क्योंकि हरिद्वार में चल रहे अवैध ई रिक्शा और ऑटो इसका सबसे बड़ा कारण है जिस पर अब तक किसी का कोई नियंत्रण नहीं है। लेकिन हरि टीवी की खबर चलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने आज भीमगोड़ा क्षेत्र के साथ-साथ पंतदीप पार्किंग का भी निरीक्षण किया जिसमें हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी क्राइम एवं ट्रैफिक हिमांशु वर्मा, सीओ सिटी शेखर सुयाल एवं हरिद्वार शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने जाम लगने वाले प्वाइंट का निरीक्षण किया और जाम से निजात दिलाने के लिए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी और शहर एसएचओ को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

पंतदीप मैदान में ऑटो पार्किंग बनाने की प्रशासन कर रहा है व्यवस्था

हरि टीवी से खास बातचीत में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एवं एसपी क्राइम एवं ट्रैफिक हिमांशु वर्मा ने बताया कि प्रशासन अब पंतदीप पार्किंग में ऋषिकेश और हरिद्वार से आने वाले ऑटो के पार्किंग की प्लानिंग कर रहा है और इस मामले में हम ऑटो यूनियन से लेकर तमाम लोगों से बातचीत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि भीमगोड़ा क्षेत्र में जीरो जोन होने के कारण ऑटो अब प्रतिबंधित रहेंगे और भीमगोड़ा बैरियर से अंदर कोई ई-रिक्शा एवं ऑटो की एंट्री नहीं होगी। उन्होंने बताया कि वृद्ध एवं बीमार लोगों के लिए ही ई रिक्शा भीमगोड़ा बेरियर से हर की पौड़ी तक जाएगा अन्यथा अब भीमगोड़ा पार्किंग से लोगों को पैदल ही हर की पौड़ी जाना होगा। शहर में चल रह अवैध ई-रिक्शा और ऑटो पर बोलते हुए एसपी क्राइम एवं ट्रैफिक हिमांशु वर्मा ने कहा कि हमने आज भी ऐसे ई रिक्शा और ऑटो को सीज किया है और हम लगातार इनके खिलाफ अभियान चला रहे हैं और आगे भी चिन्हित करके ऐसे लोगों खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भीमगोड़ा में बने अंडर पास में पानी की समस्या पर हिमांशु वर्मा ने बताया कि इसके लिए हम एनएच के अधिकारियों से बातचीत करेंगे और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा और जनता को राहत मिलेगी

एसपी सिटी को आया गुस्सा

निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को पार्किंग में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर भी गुस्सा आ गया और उन्होंने तुरंत मौके पर बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों को भी अंतिम चेतावनी दी गई और शहर कोतवाल को भी अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही नशे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नशे चलाने और फैलाने वालों को हम चिन्हित कर रहे हैं और जल्द ही पुलिस टीम आपको एक अच्छा समाचार सुनाएगी।

error: Content is protected !!