साफ सफाई करने वाली ललिता ने डाक्टर के घर से उड़ाई 8 लाख की ज्वेलरी, पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून 12 मार्च 2024। दिनांक 10-03-2024 को डॉ0 संजय साधु पुत्र अर्जुन नाथ साधु निवासी डी-8 SGRR IMHS पटेलनगर द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपने घर से लगभग 07-08 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया और चोरी का शक अपने घर मे साफ-सफाई का काम करने वाली महिला, जिसका नाम ललिता है, पर होना बताया गया। जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 177/2024 धारा 381 भादवि पंजीकृत किया गया।

उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा वादी से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पूछताछ मे वादी द्वारा बताया गया कि घटना के बाद ही उक्त महिला द्वारा काम छोड़ दिया गया, और बताया कि वह ब्रहमपुरी में किराये के मकान मे रहती है। जब पुलिस टीम द्वारा उसके ब्रहमपुरी स्थित किराये के मकान मे महिला को तलाश किया गया तो वह किराये के घर से फरार हो चुकी थी ।

उक्त महिला के समबन्ध में जानकारी मिली कि महिला देहरादून से फरार होकर नोएडा मे निवास कर रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा नोएडा मे महिला के प्रकाश मे आये पते पर दबिश देकर महिला ललिता कुमारी पत्नी अजय साहनी निवासी ग्राम नोन फारा पो0 नून फारा थाना पेयर जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल पता-हरिओम का मकान नियर काला ग्राउण्ड ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष को भ्-162 साईट-5 कैरोज डारेक्टर प्रा0लि0 कसना कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई। जिन्हे गिरफ्तार महिला द्वारा देहरादून में डॉ0 संजय साधु के घर से चोरी करना स्वीकार किया है। अभियुक्ता को आज नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्ता –

1- ललिता कुमारी पत्नी अजय साहनी निवासी ग्राम नोन फारा पो0 नून फारा, थाना पेयर जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल पता- हरिओम का मकान, नियर काला ग्राउण्ड ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, उम्र 26 वर्ष ।

बरामदगी माल –

घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रू0)

पुलिस टीम –

1- उ0नि0 प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार
2- उ0नि0 महावीर सिह
3- हेड कानि0 मनोज कुमार
4- कानि0 रविशंकर झा
5- म0का0 किरन
6- हे0का0 किरण (एसओजी) देहरादून

error: Content is protected !!