ब्रेकिंग : लेट लतीफी पर सीएम धामी हुए सख्त, उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालयों के लिए अब ये आदेश हुआ जारी

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में अब लालफीताशाही कि नवाबी जाना दिन तक नहीं चलने वाली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में है और हाल ही में उन्होंने देहरादून  में शिकायत मिलने के बाद सुबह-सुबह आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करके आरटीओ को सस्पेंड भी कर दिया था। क्योंकि वह समय से अपने दफ्तर नहीं पहुंचे थे और लगभग 80 परसेंट कर्मचारी जो अनुपस्थित मिले थे उनके वेतन रोकने के आदेश भी उन्होंने तत्काल दिए थे। मुख्यमंत्री धाम ने की कार्रवाई से विभागों में हड़कंप मच गया था और शिक्षा विभाग ने तो सीएम धामी कार्रवाई के बाद सभी अधिकारियों को समय से ऑफिस पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए थे अक्सर यह देखा जाता है कि सरकारी कर्मचारी लेटलतीफी मैं अक्सर दफ्तर देर से पहुंचते हैं जिसके कारण आम जनता का समय खराब होता है और उनको बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। तो इन सब के बीच एक बड़ी खबर आ रही है जान अब पूरे उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं अब जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं सुबह पहुंचते ही उनको कार्यालयों में मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा जिससे उनकी उपस्थिति दर्ज होगी। देखें आदेश :-

error: Content is protected !!