ब्रेकिंग : 8 घंटे की जगह 30 मिनट में दूरी होगी तय, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे परियोजना को मिली मंजूरी

इस खबर को सुनें

उत्तराखंड के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। उत्तराखंड में दो रोपवे केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। दरअसल केदारनाथ मार्ग पर बनने वाली इस परियोजना के लिए सबसे राष्ट्रीय वन्य जंतु बोर्ड की मंजूरी जरूरी थी जो कि मिल गई है। परियोजना पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। रोपवे बन जाने के बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

प्रमुख सचिव, वन एवं लोनिवि, आरके सुधांशु ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय वन्य जंतु बोर्ड ने केदारनाथ सेंक्चुरी एरिया में रोपवे के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। साथ ही केदारनाथ के पैदल ट्रेक व हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को भी बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। राष्ट्रीय वन्य जंतु बोर्ड ने सेंचुरी क्षेत्र नहीं होने के कारण हेमकुंड रोपवे परियोजना को मंजूरी को जरूरी नहीं माना। ऐसे में अब इस परियोजना को भी हरी झंडी मिल गई है। इन परियोजनाओं का निर्माण केंद्र सरकार की पर्वतमाला परियोजना के तहत किया जाएगा। इस परियोजना में कुल 26 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।

साथ ही राष्ट्रीय वन्य जंतु बोर्ड ने रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक साढ़े पांच किलोमीटर पैदल ट्रैक के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। यह मार्ग 2013 की आपदा में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *