हरिद्वार। आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को MDT पर समय 22.27 बजे मेला अस्पताल हरिद्वार में स्थित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के पीछे जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन मायापुर की दो फायर यूनिट तुरंत मेला अस्पताल पहुंची।
घटनास्थल पर देखा कि आप जंगल में लगी थी जो कि तेजी से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की ओर बढ़ रही थी।
फायर यूनिट ने तुरंत मोटर फायर इंजन से होजरील के माध्यम से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की ओर बढ़ रही आग को बुझाना प्रारंभ किया तथा प्लांट की ओर तेजी से बढ़ रही है आग को फायर यूनिटों के अथक प्रयासों से कंट्रोल किया गया।
साथ ही ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से लगते जंगल के क्षेत्र को पानी के माध्यम छिड़काव कर नम किया गया ताकि पुनः सूखे पत्तों के द्वारा आग ना फैल पाए।
इस दौरान वन विभाग की टीम भी दूसरी तरफ से आग बुझाते हुए मौके पर पहुंच गई थी, फायर सर्विस के शीघ्रता से घटनास्थल पर पहुंचकर व आग पर त्वरित कार्यवाही से एक बड़े अग्निकांड को घटित होने से बचाया गया।
फायर सर्विस के द्वारा तुरन्त आग को काबू करने पर समस्त चिकित्सक स्टाफ द्वारा फायर सर्विस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।