ऋषिकेश। हाली के कुछ वर्षों में उत्तराखंड में क्राइम की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है और दिन प्रतिदिन कोई नई वारदात सामने आ रही है आज एक योग नगरी एवं धर्म नगरी ऋषिकेश की मर्यादा को तार-तार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर एक युवती के साथ दरिंदगी की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप किया गया है। पुलिस ने युवती को अस्पताल भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की सुबह वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के गार्ड को एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। युवती ने कुछ नशीले पदार्थ का खाया था। होश में आने पर पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि उसके साथ रेलवे स्टेशन पर ही रात में कुछ लोग ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि रात में युवती को कुछ युवक नशीला पदार्थ खिलाकर स्टेशन लाए, जिसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्यामपुर चौकी पुलिस ने युवती से पूछताछ की। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवाया है। बताया जा रहा है कि युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की पहचान करने के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। हालांकि यह घटना पुलिस प्रशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर रही है, कल रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर हुई सरेआम लूट की घटना एवं आज इस तरह की घिनौनी घटना कहीं ना कहीं यह सवाल पूछ रही है कि आखिर हमारी सुरक्षा व्यवस्था कहां है? अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में किस सख्ती से कार्रवाई करता है और कितने दिन उनको अपराधियों को पकड़ने में लगेंगें?