देहरादून 28 मार्च 2024। दिल्ली देहरादून हाईवे पर बुधवार सुबह डोईवाला के कुआंवाला क्षेत्र में दड़ेश्वर मन्दिर से पहले भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला, एक पुरूष समेत एक बच्ची की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह लगभग छह बजे डोईवाला से देहरादून की ओर जा रही तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर देहरादून से हरिद्वार आ रही दूसरी लेन में चली गई, जिसमें ईको स्पोर्ट्स की सामने से आ रही मारूती ईको तथा आल्टो से टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में तेज आवाज के साथ चीख पुकार मच गई। टक्कर के बाद इको स्पोर्ट्स सड़क के बीचो बीच डिवाइडर पर चढ़ गई, मारुति ईको(टैक्सी) के परखच्चे उड़ गए और आल्टो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। भीषण सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ लोगों को गंभीर चोटे भी पहुंची।
मौके पर पहुंची डोईवाला पुलिस एवं राहगीरों ने आनन फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 32 वर्षीय मारूति ईको(टैक्सी चालक) गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, 30 वर्षीय भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरूक्षण, जिला रूद्रप्रयाग व पांच वर्षीय गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी रूद्रप्रयाग को मृत घोषित कर दिया।
वही इस सड़क हादसे में पांच अन्य लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। खबर लिखे जाने तक डोईवाला पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच भी शुरू कर दी है।
नाम/पता मृतक :-
1- गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष
2- भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरूक्षण, जिला रूद्रप्रयाग,उम्र 30 वर्ष
3- गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी उपरोक्त, उम्र 05 वर्ष
नाम/पता घायल :-
1- जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष
2- दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष
3- मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष
4- बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष
5- आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष