आप का घोषणापत्र जारी, चुनाव आयोग से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पर्चा निरस्त करने की मांग भी की

Listen to this article

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की हाई वे स्थित एक होटल में हुई जिसमें आप ने अपना शपथ पत्र घोषित करते हुए 24 बिंदुवो को रखा आप की प्रदेश में सरकार बनने पर सारे वादों को पूरा किया जाएगा। इसके लिए बकाया आप के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल में हर वादे को पूरा करने की गारंटी देते हुए एफिट डेबिट दिया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सहप्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि आप का घोषणापत्र अन्य पार्टियों से जुदा है। जहाँ बीजेपी और कांग्रेस के घोषणापत्र केवल जुमला साबित होते है वही आप जो वादे करती है उसे पूरा करके दिखाती है। दिल्ली में हमने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे उससे अधिक वादे पूरे करके दिखाया। प्रदेश में आप की सरकार आने पर सभी वादों को पूरा किया जाएगा। साथ ही धर्मनगरी में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पदाधिकारियों के यहां से शराब का जखीरा बरामद हो रहा है, लेकिन उनके उपर अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है जिसकी आम आदमी पार्टी कड़ी निन्दा करती है। और निर्वाचन आयोग से मदन कौशिक का पर्चा निरस्त करने की मांग भी करती है।

अरविंद केजरीवाल की 10 गांरटी के बारे में बताया कि सरकार बनते ही इन 10 गांरटी पर काम किया जाएगा। जिनमें मौजूद हैं भ्रष्टाचार-मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे, उत्तराखंड का बजट पांच साल में दुगना करेंगे (1 लाख करोड़ से ज्यादा),हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर 24 घंटे बिजली,हर घर को रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000,18 साल से ऊपर हर महिला को हर महीने ₹1000,हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाएंगे, उत्तराखंड से भी सरकारी स्कूल से बच्चे आईआईटी और एम्स पढ़ने जाएंगे,हर गाँव मे मिलेगा मुफ्त और बेहतरीन इलाज,हर गाँव तक सड़कें बनवाएंगे,बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे और उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे,शहीद सैनिक (सेना, अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी के जवान) के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि,पूर्व सैनिकों को सरकारी रोजगार देंगे।

गैरसैण को बनाएंगे स्थायी राजधानी और परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक दिलााएंगे, छह नए जिलों का गठन किया जाएगा – जिसमें काशीपुर, रूड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री शामिल हैं, उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा, पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन लागू की जाएगी, उत्तराखंड में भारत की पहली यूथ असेंबली का गठन होगा, शिक्षा का बजट बढ़ा के राज्य के कुल बजट का 25 प्रतिशत किया जाएगा, पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे, ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी, उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा, आपकी सरकार आपके द्वार स्कीम लागू होगी जिसमें सारी सरकारी सुविधाएं जनता को घर बैठे मिलेंगी,महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा, सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट का निर्माण होगा, गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा,उत्तराखंड में देश की पहली पहाड़ी कृषि नीति लागू होगी, राशन की डोर स्टेप डिलीवरी होगी, उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा, उत्तरखंड राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में शीतकालीन ओलंपिक के नियोजन का प्रयास किया जाएगा,गढ़वाली-कुमाऊंनी-जौनसारी अकादमी का निर्माण किया जाएगा, उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा, पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी,तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा,मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए दिया जाएगा मालिकाना हक।

उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी जो वादे करती है उससे ज्यादा धरातल पर काम करके दिखाती है। हमारी सरकार ने दिल्ली में जो कार्य किए हैं उसके पूरे देश में चर्चें हैं। दिल्ली में इतनी ज्यादा योजनाएं शुरु करने के बाद भी दिल्ली सरकार घाटे में नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि यह सब उत्तराखंड में भी किया जा सकता है जिसके लिए इमानदारी से काम करने की जरुरत है।
विकासपुरी दिल्ली से विधायक महेंद्र यादव ने अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पहली बार कोई पार्टी अपने एजंेडे को घोषित करने के साथ शपथ पत्र दे रही है कि अगर हम काम नहीं कर पाए तो जनता हम पर केस कर सकती है। हमारी पार्टी ईमानदार और काम करने वाली पार्टी है और हम काम के नाम पर जनता से वोट मांगते हैं। प्रेस वार्ता में विकासपुरी से विधायक महेंद्र यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी , जिला मीडिया सहप्रभारी अनिल सती मौजूद रहे।

error: Content is protected !!