हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले कुछ नेताओं पर हरीश रावत ने तीखा हमला किया है पहले उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे जा रहे हैं सवालों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया उन्होंने लिखा कि मीडिया बार-बार पूछ रही है कि आपके करीबी नेता आपका साथ क्यों छोड़ रहे हैं उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि एक नेता ने तो एसडीएम को एडीएम बनाने के लिए सुपारी ले ली थी तो वही एक पूजनीय ऋषिकेश स्थित स्वर्ग आश्रम की संपत्ति को अपने संगठन के नाम करवाना चाहते थे, जिसको करने से मैं इनकार कर दिया था। वहीं उन्होंने कहा कुछ लोग को मैं देते-देते अब मेरे पास देने लायक कुछ बचा नहीं, तो वह हम इसलिए मेरा साथ छोड़ कर जा रहे हैं। इतना ही नहीं मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि यह वह लोग छोड़कर जा रहे हैं जिनका गरीबी में मैंने साथ दिया और अब अमीर होने पर वह ज्यादा अमीर होने की सोच रहे हैं,उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन पर तीखा प्रहार किया है। इतना ही नहीं हरीश रावत ने यह भी कहा की यह वो नेता है, जिन्होंने हरीश रावत के साथ खड़े होकर पहचान बनाई है और जब मैं उनकी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ हूं तो वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। आशा करता हूं कि भाजपा उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करेगी। बरहाल आपको बता दें कि भाजपा में शामिल होने वाले इन नेताओं ने हरीश रावत पर परिवारवाद आरोप लगाते हुए कांग्रेस के इस्तीफा दिया था।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर हरीश रावत का तीखा हमला, बोले मेरे साथ खड़े होकर बनाई पहचान, गरीबी में मैंने दिया इनका साथ
