हरिद्वार। उत्तराखंड में कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण चुनाव आयोग ने रैलियों और जनसभाओं पर प्रतिबंध लगा रखा है और इसी के मद्देनजर आज उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रैली के माध्यम से हरिद्वार की जनता को संबोधित करने वाले थे।
लेकिन एक बड़ा ही आश्चर्यजनक मामला देखने को मिला जब रानीपुर विधानसभा के शिवालिक नगर फेज 3 में अचानक से भाजपा का लगा हुआ टेंट और मेज कुर्सियां वहां से हटने लगे। तो पता चला कि भाजपा ने यह टेंट और वर्चुअल जनसभा का कार्यक्रम मतदाता केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कर रखा है। जिसको कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पहुंचकर वहां से हटवाया और दूसरी जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा साजो सामान लगाया। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम हो सका।
मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से हरि टीवी ने जब बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ भूलवश यह सब हुआ है। लेकिन भाजपा चुनाव आयोग के नियमों का सम्मान करती हैं और उनके नियमों का पालन भी करेंगे। उसके बाद उन्होंने सामान एक जगह से हटाकर दूसरी जगह सारा शिफ्ट किया और इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों पर बैठकर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण भी सुना।
लेकिन सवाल यह उठता है कि इतना बड़ा कार्यक्रम जब होने जा रहा था तो किसी ने इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया कि वह मंच मतदाता केंद्र के बाहर ही लगाया जा रहा है।