देहरादून : कांग्रेस नेता राहुल गांधी देहरादून के बाद अब एक दिवसीय कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं उत्तराखंड के विधानसभाओं के मद्देनजर राहुल गांधी 5 फरवरी को उत्तराखंड के किच्छा विधान सभा पहुंचेंगे इसके अलावा राहुल गांधी का हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा आरती का भी कार्यक्रम है।
राहुल गांधी उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, तो वहीं राहुल गांधी हरिद्वार जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर वर्चुअल रैली से प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधन भी करेंगे।