आप प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, बारिश भी नहीं बन पाई बाधा

Listen to this article

हरिद्वार। आप प्रत्याशी संजय सैनी ने आज बारिश के बावजूद डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जिसमें उन्होंने उत्तरी हरिद्वार के क्षेत्र इंद्रा बस्ती, सुखी नदी, दुर्गा नगर, मुखिया गली, भूपतवाला, दूधिया बंद तथा आसपास क्षेत्र की बस्तियों में भी गए।

आप प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि उन्हें जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है जनता उन्हें भारी मतों से जिताने का वादा कर रही है। संजय सैनी ने बताया कि जब वह चुनाव प्रचार करने के लिए दुर्गा नगर बस्ती में गए तो वहां के निवासी सड़कों की बदहाली जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझते हुए दिखाई दिए।

वहां के लोग दोनों ही पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यहां की सड़क लंबे समय से टूटी हुई है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

इसलिए इस बार तीसरे विकल्प के तौर पर जनता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रही है लोगों ने आश्वासन दिया कि इस बार झाड़ू का बटन दबाकर वह आम आदमी पार्टी को जिताने का काम करेंगे।

error: Content is protected !!