हरिद्वार। आज समाजवादी पार्टी हरिद्वार शहर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ और सभी पार्ट के नेताओं ने अपने अपने विचार रखे और चुनाव जीतने की भूमिका तैयार करने को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए।
इसी के साथ साथ चुनाव की रूपरेखा तैयार की व चुनाव को लेकर प्रशिक्षिण भी दिया गया।
हरिद्वार 25 – से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ• सरिता अग्रवाल, डॉ•राजेन्द्र पाराशर (प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी उत्तराखंड), लव दत्ता (राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा), श्रवण शंखधार (राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी),
मशकुर क़ुरैशी (वरिष्ठ समाजवादी नेता), सुमित तिवारी (महानगर अध्यक्ष हरिद्वार), शुभम गिरी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी), कपिल शर्मा (अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा) अन्य नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।