हरिद्वार में एचआरडीए ने सील की चार अवैध कालोनियां, नोटिस के बाद भी की जा रही थी प्लाटिंग

Listen to this article

हरिद्वार 29 दिसम्बर 2023। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आज अवैध तरीके से कालोनी काटकर की जा रही प्लाटिंग को सील कर दिया।

अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध आज सबसे पहले सराय रोड़, ज्वालापुर में अक़ीर चंद द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनियों मे की जा रही प्लाटिंग को सील किया गया है।

इसके अलावा अहनुल की ग्राम एक्कड़ में लगभग 6 बीघा, नफीस की 7 से 8 बीघा भूमि और अन्य एक व्यक्ति यासीन द्वारा भूमि पर अनाधिकृत प्लाटिंग की जा रही थी।

उपरोक्त सभी कॉलोनियों को निर्माण रोकने के नोटिस दिए गए थे। उसके बाद भी उपरोक्त लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग के कार्य को नही रोका गया। जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए टी0 पी0 नौटियाल, उमापति भट्ट, सहायक अभियंता और आकाश जगुड़ी अवर अभियंता, की देखरेख में सील कर दिया गया।

सील की कार्यवाही में प्राधिकरण के तकनीकी सुपरवाइजर, शुभम सैनी और ललित, सत्यकुमार, अनुचर शामिल थे।

error: Content is protected !!