ब्रेकिंग : कांग्रेस आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची, इतनी सीटों पर उम्मीदवार हो सकते हैं घोषित, इतनी सीटों पर फंसा है पेंच

Listen to this article

उत्तराखंड : कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों के नाम पर कल दिल्ली के पार्टी कार्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की। आज शनिवार को पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। बीजेपी से निकाले जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू को भी टिकट मिल सकता है।

कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने शुक्रवार देर शाम तक हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा कि सभी सीटों पर उम्मीदवारों के संबंध में उपयोगी चर्चा हुई है। उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी की जाएगी। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडेय के साथ अन्य सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में 55 प्रत्याशियों की पहली सूची पर सहमति बनी, लेकिन देर रात होने से इसे घोषित नहीं किया गया। उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी न्यूज़ एमसीएआई से बात करते हुए यही कहा था कि लगभग सभी सीटों पर सकारात्मक चर्चा हुई है और राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति के बाद लिस्ट किसी भी वक्त जारी हो सकती है।

शनिवार या रविवार को फिर से बैठक हो सकती हैं

पेंडिग सीट जिन पर पेंच बरक़रार : रामनगर, सल्ट, लालकुआं, कालाढूंगी, चौबट्टखाल, लैंसडौन, डोईवाला, देहरादून कैंट, हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, ज्वालापुर, खानपुर, लक्सर, सहित कुल 15 सीटों को पेंडिग रखा गया है। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा से निष्कासित मंत्री हरक सिंह रावत के पार्टी में शामिल होने पर कहा कि वे निस्वार्थ भाव से कांग्रेस की सेवा करना चाहते थे, जिससे हर कोई उन्हें एक मौका देने के लिए तैयार हो गया। वह पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

लैंसडाउन सीट से कांग्रेस द्वारा हरक सिंह रावत की बहू को मैदान में उतारने की बात पर गोदियाल ने कहा कि ऐसा प्रस्ताव स्क्रीनिंग कमेटी के सामने आया, लेकिन अंतिम फैसला आलाकमान को करना है। बता दें कि हरक सिंह रावत शुक्रवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था और पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए भाजपा से निष्कासित किया गया था। शुक्रवार को हरक सिंह रावत के साथ उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाई रावत ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली।


गढ़वाल में मजबूत होगी कांग्रेस की स्थिति
बीजेपी से निकाले जाने से पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि हरक सिंह कांग्रेस में शामिल होंगे, लेकिन हरीश रावत के विरोध के चलते उनकी कांग्रेस में वापसी टल रही थी। 2016 में जिस तरह हरीश रावत की सरकार गिरी थी उसके सबसे बड़े सूत्रधार हरक सिंह रावत थे। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। कहा जा रहा है कि हरक सिंह के पार्टी में शामिल होने से गढ़वाल के कई सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत होगी। हरक सिंह उत्तराखंड के बड़े नेता माने जाते हैं। 2002 में उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद से वह लगातार चार बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने 2002 में लैंसडाउन से चुनाव जीता था। वह 2007 में भी इसी सीट से विधानसभा पहुंचे थे। 2012 में रुद्रप्रयाग से चुनाव जीते थे। 2017 में बीजेपी के टिकट से कोटद्वारा से चुनाव जीते थे।

error: Content is protected !!