ब्रेकिंग : समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, तो वहीं भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हरिद्वार से यह महिला नेता

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के 21 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं समाजवादी पार्टी अपनी पहली सूची में 30 प्रत्याशियों को घोषित कर चुकी है तो कुल मिलाकर समाजवादी पार्टी ने अब तक 51 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से उत्तराखण्ड की इक्कीस प्रत्याशियों की दूसरी सूची निम्न प्रकार जारी की गई है :-

देवप्रयाग से श्री सौरभ भट्ट,

विकासनगर से श्री रघुवीर सिंह मेहता,

रायपुर से श्री नरेन्द्र सिंह (कठमाली),

डोईवाला से श्री धीरेन्द्र सिंह रावत,

ऋषिकेश से डॉ0 कदम सिंह बालियान,

पिरान कलियर से श्री शहबाज अली,

खानपुर से श्री सरदार दीदार सिंह,

हरिद्वार ग्रामीण से श्री मौ0 साजिद अली,

यमकेश्वर से श्री वीरेन्द्र लाल,

कोटद्वार से श्री कुलदीप रावत,

धारचूला से श्रीमती मंजू देवी,

पिथौरागढ़ से वीरेन्द्र विक्रम सिंह,

गंगोलीहाट से श्री बलराम,

रामनगर से श्री भगत सिंह रावत,

काशीपुर से श्री मो0 कासिम चौधरी,

जसपुरा से डॉ0 जमील अहमद मंसूरी,

बाजपुर से श्री धनराज भारती,

गदरपुर से श्री सोम चन्द कम्बोज,

किच्छा से श्री नूर अहमद अंसारी,

सितारगंज से मोहम्मद अली

खटीमा से श्री विजय पाल को प्रत्याशी घोषित किया है।
इसके पूर्व भी समाजवादी पार्टी की उत्तराखण्ड में तीस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा चुकी है। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी है।

तो वहीं दूसरी और गुरूवार शाम को पार्टी के मुख्यालय पर हरिद्वार से वरिष्ठ भाजपा महिला नेता सरिता अग्रवाल ने भी भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने उनको पार्टी ज्वाइन करवाई इस मौके पर भाजपा की वरिष्ठ नेता ने डॉ ० सरिता अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की राजनीति में महिलाओं का कोई स्थान व सम्मान नही है। भाजपा महिलाओं को सम्मान देने की कोरी घोषणाएं तो करती है लेकिन वास्तविकता बहुत अलग है। भाजपा के राज में सबसे ज्यादा महंगाई की मार महिलाओं पर ही पड़ी है। घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि , खाद्य पदार्थों के बड़े हुए दामों ने आम व्यक्ति की रसोई का जायका बिगाड़ कर रख दिया है। भाजपा के नेता महिलाओं के ऊपर लबे चौड़े भाषण तो दे देते है लेकिन बराबर का सम्मान देते हुए बहुत कतराते है। उनको हर समय यह डर रहता है कि महिलाएं इनसे आगे न निकल जाएं इसलिए यह महिलाओं की अवहेलना करते है। नारी शक्ति इनको विधानसभा चुनाव में मुहतोड़ जवाब देगी।

error: Content is protected !!