ब्रेकिंग : उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार में चार करोड़ के पुराने नोट के साथ 7 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Listen to this article

https://youtu.be/hQW0OxjS3jo

 

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव की गतिविधियों पर विशेष नजर बनाते हुए STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने आज शनिवार देर शाम हरिद्वार जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की इस दौरान 4 करोड़ से ज्यादा पुरानी करेंसी बरामद की गई है। एसटीएफ ने मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अवैध तरीके से चुनावी माहौल को बिगाड़ने, इनकम टैक्स चोरी, ब्लैक मनी और हवाला चैनल जैसे मामलों के परिपेक्ष में एसटीएफ हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं इस मामले में एसटीएफ द्वारा सभी संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया जा रहा है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक अभी प्रारंभिक जांच पड़ताल और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया छापेमारी में 4 करोड़ से अधिक की पुरानी करेंसी बरामद हुई है। जिसमें 1000 और 500 के नोट बरामद किए गए हैं। ये रुपए कहां से आए और इसका किससे संबंध है इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम :-

१- रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 46

२ – राजन पुत्र प्रीतम लाल शास्त्री निवासी स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष

३ – सोमपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल निवासी रेलवे स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 57 वर्ष

४ – यशवीर सिंह सन ऑफ राम सिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून उम्र 39 वर्ष

५ – अरविंद वर्मा पुत्र स्वर्गीय दया चंद वर्मा निवासी काला कुआं थाना कोतवाली सिटी अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 61 वर्ष

६ – विकास गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री त्रिलोकी नाथ निवासी नेपाली फार्म 20 फुट रोड थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 58 वर्ष

७ – आबिद पुत्र अजीज अहमद निवासी सैदपुर इमा थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष

error: Content is protected !!