हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं कोई राजनीतिक पार्टी लोक लुभावने वादे कर रही है तो सत्ता में बैठी बीजेपी भी अपने काम का ब्यौरा जनता को दे रही है इसी बीच आज हरिद्वार में प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पदाधिकारियों द्वारा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया गया।
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने केंद्र की मोदी और उत्तराखंड की धामी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने केदारनाथ पुनर्निर्माण, ऑल वेदर रोड निर्माण, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण और अटल आयुष्मान योजना जैसी कई योजनाएं दी है। इन योजनाओं से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित हो रहे है। उन्हें पूरा विश्वास है कि इन योजनाओं के दम पर प्रदेश की जनता, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर एक प्रचंड बहुमत की सरकार चुनेगी।