साध्वी ने लगाए भाजपा के पूर्व गृह राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता पर गंभीर आरोप, बोली पुलिस भी नहीं कर रही‌ कोई कारवाई

Listen to this article

हरिद्वार। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साध्वी तृत्ता सरस्वती एवं सुखजीत सरस्वती ने आज कहा कि आज हम आप सभी पत्रकार बन्धुओं के समक्ष इसलिये उपस्थित हुये है। कि हमारे पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सहज प्रकाश जी महाराज की शिष्या एवं उत्तराधिकारी हूँ जो गीता भवन मोगा पंजाब द्वारा संचालित पावन धाम आश्रम भूपतवाला हरिद्वार जिसका जिक्र स्वामी जी ने अपनी रजिस्टर्ड वसीयत में आश्रम पावन धाम (भूपतवाला) किया हुआ है।

एवं स्वामी जी की व्यक्तिगत सम्पत्ति जो देहरादून हरिद्वार व तहसील ऋषिकेश में स्थित है मे से ग्राम बादशाहपुर की 36 बीघा बेश कीमती कृषि भूमि को फर्जी तरीके से आनन फानन में बेच दी जबकी सभी जगह नामंत्ररण प्रक्रिया चल रही है, विरोध करने पर व सभी जगह नामांतरण हेतु आने जाने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है, हमारे पावन धाम आश्रम पर मसाज बाबा चिन्मयानन्द और उसके गुर्गों द्वारा रास्ते में आते जाते कोर्ट तहसील परिसर, हरिद्वार देहरादून में हमारे आगे पीछे चलते हुये कहते है यहाँ से चले जाओ कानूनी प्रक्रिया मत करो हद तो तब हो गयी जब चिन्मयानन्द ने स्वयं फोन पर मुझे धमकी दी कानूनी पचडे मे मत पड़ो पावन धाम गीता भवन का अध्यक्ष मै ही बनूंगा। इस सम्बन्ध में हमने पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को व कोतवाली हरिद्वार में कई लिखित शिकायते की फर्जी तरीके से जमीन बेच दी गई।

परन्तु चिन्मायानन्द के दखल व दवाब की वजह से आज तक एक भी रिपोर्ट नही लिखी गयी। इसमें साफ पता चलता है प्रशासन दबाव में काम कर रहा है क्योकि चिन्मयानन्द खुले तौर पर धमकी दे रहा है कि प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी मेरे प्रभाव से बाहर नहीं है। चिन्मयानन्द जी पहले से ही मसाज बाबा के नाम से विख्यात है जो हमारी सम्पत्तियों पर कुद्रष्टि लगाये हुये है। फर्जी तरीके से बेचकर चिन्मयानन्द अपने गंदे काले कारनामों को छिपाने के लिये हमारी सम्पत्तियों को औने पौने दामों पर बेचकर अपनी करतूतो को छिपा रहा हैै।

ऐसे लोग समाज के नाम पर कलंक है जो प्राधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री धामी जी व अमित शाह जी का नाम खराब कर हिन्दू समाज को बदनाम कर रहे। मोदी जी और धामी जी ऐसे लोगो पर सख्त त्वरित कारवाई होनी चाहिए नामातंरण दाखिल खारिज की प्रक्रिया चल रही है, जिसमे हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देश पर तहसीलदार हरिद्वार द्वारा पुनः मामले को रेस्टोरेशन किया हुआ है। जिससे बौखलाकर चिन्मयानन्द उनके गुर्गे अनुज सिह , सागर मुनि ( उर्फ कुंज बिहारी ) कांग्रेस नेता अंशुल श्री कुंज द्वारा राजनैतिक पैतरे बाजी से हम दोनों साध्वीयों को फसाने के लिये कुचक्र रचते है, और विभिन्न थाने कोतवाली मे मनगंठत प्रार्थना पत्र देकर प्रताड़त करवाते है। परन्तु हम भी इनके फर्जी कारनामों को उजागर करके ही बैठेगें।

पावन धाम, हरिद्वार व गीता भवन मोगा को बदनाम नहीं होने देंगे और अपने गुरुदेव के सपनों को नई ऊंचाई तक ले जाने का काम करेंगे जब तक हमारे शरीर मे सांस है, हम अपनी लडाई जारी रखेंगे। संचालन प्रक्रिया के तहत हमने गीता भवन मोगा, पावन धाम हरिद्वार के सभी संचालित बैंक एकाउण्ट को सीज करवाया हुआ है, अब इन लोगो द्वारा अपने नाम से व्यक्तिगत एकाउण्ट खोलकर आश्रम के धन को खुर्दबुर्द कर अपने निजी हितो में प्रयोग कर रहे हैं। यह लोग कानूनी प्रक्रिया को भी नहीं मानते हैं, और अपनी दंबगयी के बल पर हमारे अधिकारों का हनन करना चाहते है। मेरा आप सभी पत्रकार बन्धुओं से निवेदन है कि आप सच का साथ दे भविष्य में मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार चिन्मयानन्द , अनुज सिंह , सागरमुनि, अंशुल श्री कुंज आदि को ही माना जाये हम इनकी धमकी से डर नहीं रहे बल्कि इनकी गंदी सोच मानसिकता को आप लोगों के माध्यम से सभी तक पहुंचाना चाहते है ।

error: Content is protected !!