बॉबी पंवार पर मुकदमा दर्ज होने पर बेरोजगार संघ की सामने आई प्रतिक्रिया, किस अधिकारी पर लगाएं भ्रष्टाचार के आरोप!

Listen to this article

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष एवं टिहरी लोकसभा से‌ लोकसभा चुनाव लड़ चुके बॉबी पंवार पर देहरादून पुलिस द्वारा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से दुर्व्यवहार करने के आरोप में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। तो वहीं इस मामले को लेकर बेरोजगार संघ की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बेरोजगार संघ ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है।

बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया है कि यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव ने 200 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति अर्जित की है और उन्हें सेवा विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संबंधित विभाग के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम से जब पूर्व में भ्रष्टाचार की शिकायत पर की गई कार्यवाही एवं अधिकारी अनिल कुमार यादव के सेवा विस्तार प्रकरण के बारे में बुधवार को सचिवालय में जब बात करने का प्रयास किया गया, तो आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा बॉबी पंवार से भ्रष्टाचार के उक्त प्रकरण पर बात न करने के लिए कहा गया। तथा अपने दो अन्य अधिकारियों कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव तथा अनूप डंगवाल अपर निजी सचिव से बॉबी पंवार को बाहर करने के लिए कहा गया। यह भी आरोप है कि बॉबी पंवार को उकसाया गया, जिसको लेकर मामूली कहासुनी वहां हुई। इस घटनाक्रम को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के कुछ भ्रष्ट अधिकारी इस प्रदेश को अपनी जागीर समझ बैठे हैं और जब उनसे भ्रष्टाचार एवं नियमविरूद्ध कार्यों से संबंधित सवालों के जवाब मांगे जाते हैं, तो वह इसी तरह बदसुलूकी करने पर उतर आते हैं। उनका कहना है कि ये वही भ्रष्ट अधिकारी होते हैं जो प्रदेश में भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा देने में लगे हुए हैं, तथा प्रदेश को दीमक की तरह खत्म करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने सवाल खड़े किए कि आखिर कब तक प्रदेश भ्रष्टाचार की आग में जलता रहेगा! आपको बता दे की बॉबी पंवार पर सचिव मीनाक्षी सुंदरम के खिलाफ गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा बदसलूकी करने के आरोप में देहरादून पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!