वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, मोटर मैकेनिक सहित 4 चोर गिरफ्तार

Listen to this article

कुछ समय से कोटद्वार क्षेत्र में वाहन चोरी की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, सर्वेश पंवार द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए वाहन चोरी की घटनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा उनके शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली कोटद्वार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली कोटद्वार के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री अनिल चौहान के नेतृत्व में तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्यवाही:

(1) सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण टीम द्वारा कोटद्वार शहर में स्थापित लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सूक्ष्म एवं गहन विश्लेषण किया गया। फुटेज के परीक्षण के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल ले जाते हुए ट्रेस किया गया।
(2) सुरागरसी-पतारसी टीम द्वारा क्षेत्र में सक्रिय रूप से सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई। प्राप्त जानकारियों के आधार पर संदिग्धों के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्य संकलित किए गए।
(3) सर्विलांस टीम द्वारा आधुनिक सर्विलांस तकनीक एवं तकनीकी संसाधनों के माध्यम से प्राप्त गोपनीय सूचनाओं से यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त अभियुक्त नजीबाबाद क्षेत्र के आसपास के निवासी हैं और दिनांक 24.01.26 को कोटद्वार के आस पास घूम रहे है

तीनों टीमों के समन्वित, सतत एवं अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय तीन अभियुक्त—वंश, मुकुल एवं सौरभ को BEL रोड, कोटद्वार से एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (संख्या UP25 DM 8667) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिलें एवं उनके कटे हुए पुर्जे बरामद किए गए हैं, जिससे वाहन चोरी से जुड़े एक संगठित गिरोह की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आई है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंने उक्त मोटरसाइकिल लगभग दो माह पूर्व कोटद्वार क्षेत्र के घराट रोड से चोरी की थी। साथ बताया कि इनके द्वारा कोटद्वार से चोरी की गई अन्य तीन मोटरसाइकिलों को कोटकदार, नजीबाबाद गांव निवासी अजय नामक व्यक्ति को बेचा गया था, जो पेशे से मोटर मैकेनिक है। अजय द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों को खरीदकर उनके पुर्जे अलग-अलग काटकर बेचने का कार्य किया जाता था।

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा अजय की दुकान से एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UK07 BW 2955 बरामद की गई। इसके अतिरिक्त चोरी की अन्य मोटरसाइकिलों संख्या UK17 4650, UK15 2052 (डिस्कवर- नीला रंग) एवं UK12 6269 (ग्लैमर- काला रंग) के कटे हुए पुर्जे अलग-अलग बोरों में भरे हुए बरामद किए गए, जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा अजय (मैकेनिक) के साथ ही उक्त 03 अभियुक्तों को दिनांक 25.01.2026 को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 13/2026 धारा 303(2), 317(2), 317(4), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

1 .मुकुल (उम्र-23 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप, निवासी- ग्राम कोटकादर, थाना- रायपुर, नगीना देहात, जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश
2 .वंश (उम्र-21 वर्ष) पुत्र अनिल कुमार, निवासी- राजीव नगर तल्ली काडोली, थाना- रायपुर, जनपद- देहरादून
3 .सौरभ (उम्र-26 वर्ष) पुत्र बाबूराम, निवासी- ग्राम कोटकादर, थाना- रायपुर नगीना देहात, बिजनौर उत्तर प्रदेश
4 .अजय (उम्र-22 वर्ष) पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी- ग्राम कोटकादर, थाना- रायपुर नगीना देहात जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश

विवरण बरामद माल

1 . UP25DM8667 मो0सा0 स्प्लेंडर, मु0स0-13/26, धारा- 303(2)317(2), 317(4)3(5) एवं बीएनएस कोतवाली कोटद्वार ।

2 . UK07 BW 2955 मो0सा0 पल्सर थाना कोतवाली नगर देहरादून से चोरी

3 . UK15 20520मो0सा0 ग्लैमर, मु0स0- 08/26, धारा- 303(2)317(2), 317(4)3(5) एवं बीएनएस कोतवाली कोटद्वार। जिसमें पार्ट्स- ड्रम प्लेट 02, चैन सेट 01, इजन की क्रेक 01 , गाडी का सैल्फ 01, गाडी की किक 01, इजन का चैमबर 01,इजन का टापा 01, इजन का मेगनेट कवर 01, इजन की सिलेन्डर किट01, इजन का हेड 01, कार्वेटर 01, करन्ट प्लेट 01,गाडी की वायरिग 01, स्वीच 02, चार्जर 01, क्लच सैटर 01,
व एक सफेद रग की न0 प्लेट UK12 B 6269

4 . UK17 4650 मो0सा0 अपाचे- मु0स0- 09/26, धारा- 303(2)317(2), 317(4)3(5) एवं बीएनएस कोतवाली कोटद्वार से संबंधित अपाचे मोटर साइकिल का के पार्ट्स जिसमे सीट 01, रिम -02 ,टायर-02 , टयूब 02, हेड लाइट वाइजर 01, मीटर 01,पायदान 01, हेन्डल की टी01, फाल्टर बोक्स 01, अगला मडगार्ड 01, चैन कवर 01, अगला पीचला डिस्क ब्रेक 02,हेन्डल 02, वायरिग 01 कार्वेटर 01, बैक लाइट 01, इन्डीग्रेटर 01, एक लीड कोयल 01, कीक 01, इजन कोक 01 ,इज्जन हेड 01 , इजन सीलेडर किट 01, इज्जन कलच 01 शौकर 01, करन्ट कोयल 01, पिछला चैन स्पोकिट 01,अगला स्पीडोमीटर एक , एक्सलेटर की तार 01, अगला लेग गार्ड 01,गियर लीवर 01. टाइमिग चैन 01व नम्बर प्लेट सफेद रग जिस पर UK17- 4650 न0

5 . UK15 2052 मो0सा0 डिस्कवर, मु0स0- 10/26 धारा 303(2)317(2), 317(4)3(5) एवं बीएनएस कोतवाली कोटद्वार से संबंधित डिस्कवर गाडी के पार्ट्स जिसमे इजंन न0 PAZREA49841, लेग गार्ड 02, सोकर की हत्ती 02, इंजन हेड 01, ड्रम प्लेट 02, चैन सेट ड्रम 02, सैल्फ 01, गाडी की चैन 01, क्लच किक 02, सीट 01 साइड टापे 02, फील्टर 01, डिस्क प्लेट 01, व मोटर साइकिल की नंबर प्लेट रग सफेद जिस पर UK15-2052 लिखा है

पुलिस टीम

1. व0उ0नि0 अनिल चौहान
2. उ0नि0 शोयब अली
3. उ0नि0 सैयदुलबहार
4. उ0नि0 विनोद चपराणा
5. का0 चन्द्रपाल
6. हेड का0 करन कुमार
7. का0 शशिकांत त्यागी
8. होमगार्ड कुलदीप
9. उप नि0 सुशील ciu
10. का0 हरीश चंद्र ciu