हरिद्वार। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 09 से 11 नवम्बर 2021 को जिला स्तरीय अन्डर 19 बालक वर्ग की फुटबाल एवं वालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन आज दिनांक 11 नवम्बर 2021 को खेले गये मैचों का विवरण निम्न प्रकार है।
फुटबाल-19 बालक वर्ग
आज दिनांक 11 नवम्बर 2021 को फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद व 40वीं वाहिनी पी.ए.सी.फुटबाल क्लब के मध्य खेला गया। मैच के 39वें मिनट में स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद टीम के खिलाड़ी चन्द्रशेखर द्वारा गोल कर स्कोर 1 गोल कर अपनी टीम 1-0 से बढ़त दिलाई। 40वीं वाहिनी पी.ए.सी.फुटबाल क्लब के खिलाड़ी राहुल राना ने मैच के 55वें मिनट में अपनी टीम के लिए 1 गोल कर स्कोर 1-1 बराबर कर दिया। निर्धारित समय में दोनों टीम बराबरी पर रही। मैच का निर्णय पैनाल्टी सूट द्वारा किया गया । जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की फुटबाल टीम 5-4 से विजय बनी।
वालीबाॅल-19 बालक वर्ग
वालीबाॅल प्रतियोगिता का फाईनल मैच स्पोर्ट्स सेन्टर व गाडोवाली टीम के मध्य खेला गया जिसमें दोनो टीमों द्वारा अच्छा खेल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्पोर्ट्स सेन्टर टीम 3-1 से विजय टीम रही।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण श्री एस0के0डोभाल जिला क्रीडा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि श्री सनउवर सिंह पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरिद्वार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर श्री वरूण बेलवाल उपक्रीडा अधिकारी हरिद्वार, श्रीमती शिखा बिष्ट सहा0 प्रशिक्षिका, श्री हिमाँशु राय, श्री शिवम त्यागी, श्री सौरभ कुमार, श्री विकास कुमार, श्री सचिन कुमार, श्री आशीष शर्मा, श्री दीक्षान्त शर्मा, श्री विक्रम सिंह श्री शुभम कुमार श्री उज्वल, श्री योगेश चैहान, श्री अनुप रावत आदि ने निर्णायक के रूप में सहयोग प्रदान किया।