भाजपा विधायक आदेश चौहान समेत पांच लोगों को CBI कोर्ट ने सुनाई सजा, बीजेपी के लिए झटका

Listen to this article

हरिद्वार 26 मई 2025। उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, भाजपा विधायक आदेश चौहान समेत पांच को सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई है, हालांकि एक दोषी की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी हैं। आपको बता दें कि आदेश चौहान हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं, कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए विधायक और भतीजी को 6 महीने तथा तीन पुलिसकर्मियों को एक साल की सजा का फैसला सुनाया है, विधायक पर भतीजी के पति मनीष को पीटने का आरोप था।

कोर्ट ने विधायक के साथ भतीजी दीपिका और 4 अन्य को भी दोषी माना, पुलिस के दो पुलिसकर्मी दिनेश और राजेंद्र को भी हुई सजा। एक आरोपी पुलिसकर्मी की पहले ही मौत हो चुकी है, हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने की थी जांच। दहेज उत्पीड़न मामले में विधायक के कहने पर हुई थी मारपीट, CBI कोर्ट ने सबूतों के आधार पर सभी को दोषी माना। हरिद्वार बीजेपी के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

क्या है मामला?

यह मामला 2009 का है, जब विधायक आदेश चौहान की भतीजी के दहेज उत्पीड़न मामले में उसके पति मनीष को कथित तौर पर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया था। मनीष ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने विधायक के दबाव में आकर उसके साथ मारपीट की और झूठे आरोप लगाए।

हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था केस

मनीष ने इस मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी थी और मामला दर्ज करने के आदेश दिए। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद अब सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराते हुए विधायक और भतीजी को 6 महीने तथा तीन पुलिसकर्मियों को एक साल की सजा का फैसला सुनाया है। यह पूरा मामला सामने आने के बाद जहां प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है। तो वहीं न्यायपालिका की निष्पक्षता की तारीफ भी की जा रही है।

हाईकोर्ट का हस्तक्षेप

पीड़ित को जब निचले स्तर से न्याय नहीं मिला, तो पीड़ित ने हाई कोर्ट का रुख किया। हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे प्रकारण की जांच सीबीआई को सौंपी। सालों की जांच के बाद सीबीआई कोर्ट ने 5 आरोपियों को दोषी ठहराया।

आदेश चौहान (भाजपा विधायक, रानीपुर सीट), भतीजी दीपिका, रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक आरके चमोली (दिवंगत) इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और दिनेश कुमार शामिल है।

error: Content is protected !!