बठिंडा से पाकिस्तान जासूस गिरफ्तार, हरिद्वार का रहने वाला, जांच में जुटी एजेंसियां

Listen to this article

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव के बीच इस वक्त बड़ी खबर पंजाब के बठिंडा से सामने आ रही है। जहां जासूसी के आरोप में आर्मी ने दर्जी का काम करने वाले व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि उसके फोन में पाक सेना के अधिकारियों के नंबर और कुछ खुफिया जानकारी मिली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित डौसनी का रहने वाला राकिब बीते 4 साल से पंजाब के भटिंडा स्थित आर्मी कैंट में दर्जी का कार्यकर्ता था। सेना ने राकिब को शक होने पर पकड़ा, बताया जा रहा है कि जांच में पाकिस्तान सेना के अधिकारियों के नंबर और कुछ खुफिया जानकारी मिली है। वहीं अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि बीते 4 साल से राकिब ने खुफिया जानकारी किस-किस को साझा की और कहां-कहां की जानकारी जुटाई गई थी। वही यह मामला सामने आने के बाद हरिद्वार की खुफिया एजेंसी रकीबों के पुराने ट्रैक रिकार्ड को खगालने में लग गई है। बताया यह भी जा रहा है कि राकिब के रिश्तेदारों से भी इस मामले में पूछताछ की जा सकती है

error: Content is protected !!