हरिद्वार 11 मई 2025। डिवाइन लाइट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाल ही में शैक्षिक भमण के अंतर्गत विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। यह यात्रा सभी छात्र-छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। स्कूल के अध्यापकों और प्रबंधन की देख-रेख में संपन्न इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रं को भारत के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से अवगत कराना था। सर्वप्रथम छात्र-छान्राओं ने स्टैचू ऑफ यूनिटी के संग्हालय का भ्रमण किया। जहां उन्होंने सरदार पटेल के जीवन, उनके विचारों और देश को एकजुट में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी ली। इस यात्रा में बच्चों ने न केवल सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को नजदीकी से देखा, बल्कि उनसे जुडी ऐतिहासिक घटनाओं को भी जाना। स्टैचू ऑफ यूनिटी परिसर स्थित संगहालय और मल्टीमीडिया प्र्शनी में बचचों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रीय एकता, आंदोलन तथा पटेल जी की दूरदरशिता से अवगत कराया गया।
विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी जी ने बताया इस तरह की शैक्षिक यात्राएं छात्रों के व्यक्तिगत विकास ‘ नेतृत्व क्षमता और देश प्रेम की भावना से सुदृढ करती हैं। स्टैचू ऑफ यूनिटी का यह भ्रमण न केवल एक शैक्षिक अनुभव था बल्कि हमारे विद्याथियों के लिए देश की विरासत से जुडने का एक माध्यम भी बनी। यानी में बच्चों ने नर्मंदा नदी के तटवर्तीय प्राकृतिक सौँदर्य का आनंद लिया। स्वामीनारायण मंदिर, कुबेर मंदिर तथा “व्यूंग गैलरी “से स्टेचू का भव्य दृश्य देखा। सन फर्मा के जनरल मैनेजर डॉ चंद्र प्रकाश ने बड़़ौदा पहुॅचने पर सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। डॉ रत्न लाल ने यात्रा के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एव सहयोग किया। शैक्षिक भमण में एम डी, शिक्षिका भावना चौहान, इन्दू बिष्ट, निधि चौहान, युवराज जोशी ने अपना पूर्ण योगदान दिया। छात्र छात्राओं ने इस अनुभव को प्रेरक तथा रोमांचकारी बताया।अभिभावकों द्वारा इस भ्मण की सराहना की गई तथा विद्यालय के निदेशक का धन्यवाद किया।