भारत सेवाश्रम संघ का वार्षिक उत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न

Listen to this article

हरिद्वार 3 मई 2025। अक्षय तृतीया पर मध्य हरिद्वार स्थित भारत सेवाश्रम संघ का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से संत महापुरुषों की गरिमामय उपस्थित के बीच सम्पन हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी वेदानन्द महाराज ने कहा भारत सेवाश्रम संघ सनातन तथा विश्व को सनातन की संस्कृति की परख करने वाला देव तुल्य महापुरुषों की परमस्थली है, जहां धर्म, संस्कृति, सनातन और ज्ञान की पावन सरिता बहती है। इस अवसर पर संघ के महामंत्री परम पूज्यपाद श्रीमद् स्वामी विश्वातमानन्द महाराज, श्रीमद् स्वामी भास्करानंद महाराज एवं संघ के वरिष्ठ सन्यासी गण का आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन भक्तजनों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एक विशाल संत समागम का भी आयोजन हुआ, जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी शिवानन्द महाराज, महामंडलेश्वर अनंतानन्द महाराज, महामंडलेश्वर चिदविलासानंद, महंत कृष्ण मुनि महाराज, स्वामी परमानंद महाराज, महंत जगजीत सिंह महाराज, महंत गुरमीत सिंह महाराज, महामंडलेश्वर देवानंद महाराज, महंत गोपाल दास महाराज, महंत सूरज दास, महंत रवि देव महाराज, कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल रमेशानन्द देहरादूनी बाबा सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!