रुड़की 1 मई 2025। मदरहुड विश्वविद्यालय में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 100 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 01 मई 2025 को योग पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी 11 विभागों से कुल 203 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रत्येक विभाग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए तीन प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल प्रो.(डॉ.) एस. सी. पचैरी (संकायाध्यक्ष, शिक्षा विभाग), प्रो. (डॉ.) एम. कन्नादासन (प्रधानाचार्य, फार्मास्यूटिकल विभाग) एवं प्रो. (डॉ.) मयंक जैन (प्रधानाचार्य, मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल) द्वारा किया गया। चयनित 33 प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल द्वारा टैग एवं क्राउन देकर उत्साहवर्धन किया गया।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेंद्र शर्मा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों एवं समाज को योग के महत्व से जोड़ते हुए उच्च जीवनशैली की प्रेरणा देती है।
विश्वविद्यालय स्तर पर डॉ. रितेश कुमार (समन्वयक), डॉ. हर्षा शर्मा (उप-समन्वयक), सचिव सचिन कुमार एवं मधु रानी सहित सभी विभागीय समन्वयकों कोमल शर्मा, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. येल्ला श्रीसा, साक्षी, जितेन्द्र शर्मा, अमित सैनी, नवनीत कुमार, डॉ. संदीप तिवारी, रेनू, मनीषा एवं डाॅ0 ज्ञानेन्द्र ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान शोध निदेशक प्रो. (डॉ.) पी. के. अग्रवाल का मार्गदर्शन सतत प्राप्त हुआ।
प्रो. (डॉ.) अनुज शर्मा, डी0एस0डब्ल्यू0, सभी विभागों के संकायाध्यक्षों, एचओडीज, प्रधानाचार्यों एवं हेमन्त कपूर, आई0टी0हैड ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया जिससे कार्यक्रम सफल हो सका।